वर्तमान ग्राम पंचायत द्वारा कई प्रकार के विकास कार्य करवाए गये हैं, जैसे हैंडपम्प लगवाना, द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से नई गलियों का निर्माण, फिरनी पक्की करवाई गयी, पुलियों का निर्माण ,गाँव के बाहर से रास्ते बनवाए गये,गलियाँ पक्की करवाई गयी, एवम नालियों का निर्माण करवाया गया, मरमम्त का कार्य आदि कराए गये हैं | जन स्वास्थ्य की सहयता से गाँव में 2 ट्यूब्ल लगवाए गये है ताकि गाँव वासियों को पीने की लिए स्वच्छ पानी मिल सके| गाँव मे मिडल स्कूल की व्यवस्था भी की गयी है,4 आँगनवाड़ी है, सरकारी अस्पताल की व्यवस्था गाँव के समीप बल्लभगढ़ शहर मे है | विधालय में स्कूल के मैदान मे मिट्टी डालकर मैदान को पक्का करवाया गया|