सुविधायें

पंचायत द्वारा कराए गये (वर्ष 2010 अगस्त से 2012 अगस्त) विकास कार्यो का उल्लेख इस प्रकार है|
  1. H.R.D.F स्कीम के तहत गाँव के अंदर 10 लाख रुपये खर्च करके गलियो का निर्माण कराया|
  2. H.R.D.F स्कीम के तहत गाँव की फिरनी पक्की कराई जिसकी लागत 10 लाख रुपये है|
  3. H.R.D.F स्कीम के तहत 10 लाख रुपये से गाँव के बाहर रास्ते बनवाए|
  4. H.R.D.F से 15 लाख से गाँव की फिरनी व नाली निर्माण करवाया और गलिया पक्की करवाई गयी|
  5. D प्लान के तहत 5 लाख की लागत से B.C चोपाल बनवाई गयी|
  6. D प्लान के तहत चार हॅंडपंप लगवाए गये|
  • हॅंडपंप स्कूल के अंदर
  • शमशान घाट के बाहर
  • कबरिस्तान के अंदर
  • ईद्रगाह के पास
  1. बिजली के 10 खंबे लगवाए और 10 किलोमीटर तक पुराने तार बदलवाए गये|
  2. गाँव मे 2 ट्यूबवैल लगवाए, पब्लिक हैल्थ से स्कीम के तहत स्कूल के बाहर कूलर लगवाए और नाली व पुलिया बनवाई लागत 4 लाख रुपये|
  3. गाँव मे D प्लान के तहत 15 लाख रुपये की लागत से हैल्थ सेंटर बन रहा है कार्य चालू है|
  4. पंचायत मे भूर्ण हत्या पर विशेष कार्य किया गया है, गाँव मे 1000 लड़को पर 1200 लड़कियाँ है जिसकी कापी साथ स्लंग्न है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


6 × six =